बजाज की बाइक्स इंडिया में काफी पॉप्युलर है, बजाज की ओर से पल्सर बाइक को युवाओं द्वारा काफी काफी पसंद किया जाता है। बजाज अब “2024 Bajaj Pulsar NS200” को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस आर्टिकल में हम NS200 के बारे में चर्चा करेंगे।
2024 Bajaj Pulsar NS200: New LED Headlight
बजाज समय-समय पर आवश्यक फीचर को अपडेट करता रहता है, हाल ही में पल्सर N150 और N160 को अपग्रेड मिला है और अब बारी है NS200 की जो जल्द ही लांच होने वाला है। इसमें हमें नए हेडलैंप और एक नया एलईडी कलस्टर भी देखने को मिलेगा।
हालांकि है पुष्टि नहीं है कि NS 200 में एलईडी हेडलाइट होगी या हाइलोजन लैंप। 2024 NS200 में एलईडी इंडिकेटर भी है।
2024 Bajaj Pulsar NS200: Digital Instrument Console
जैसा की 2024 पल्सर N150 और N160 में देखा गया है, वैसे ही 2024 Pulsar NS200 में भी एक नया LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा। साथ ही इसे आप स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट भी कर सकते हैं जिससे Bajaj Ride Connect ऐप का उपयोग करके ढेरों फीचर्स का प्रयोग किया जा सकता है।
जैसे कि फोन कॉल्स, टेक्स्ट मैसेज, मोबाइल सिगनल स्ट्रैंथ, बैटरी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन इन सबको आप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल में देख सकते हैं।
2024 Bajaj Pulsar NS200 Price In India
Bajaj Pulsar NS200 बाइक की बात करें तो यह बाइक काफी दमदार परफॉर्मेंस और अट्रैक्टिव लुक के साथ देखने को मिलेगी। बजाज की तरफ से इस बाइक की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार इस बाइक की कीमत भारत में 1.49 लाख से शुरू हो सकती है।
2024 Bajaj Pulsar NS200 Specification
Date In India | Launch Soon (Launch Date Not Confirmed By Bajaj) |
Price In India | ₹1.49 Lakh (Estimated) |
Engine | 199.5cc Liquid Cooled Engine |
Power | 24.5 PS |
Torque | 18.74 Nm |
Transmission | 6 Speed Gearbox |
Features | LED headlight with integrated DRLs, LED turn indicators, fully digital instrument console with Bluetooth connectivity, turn-by-turn navigation, new switchgear |
Read More: Devara Part 1:-जान्हवी और जूनियर NTR की देवरा हुई पोस्टपोन, NTR ने सोशल मीडिया पर शेयर की रिलीज डेट।
आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं Join for updates