Upcoming Smartphones In February 2024:- जैसा की जनवरी 2024 में हमने मिड रेंज रियलमी 12 सीरीज से लेकर फ्लैगशिप गैलेक्सी S24 तक कई स्मार्टफोन देखें। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Nothing Phone (2a) से लेकर Xiaomi 14 Ultra तक ऐसे स्माटफोनों की जो इस महीने भारत में लॉन्च हो सकते हैं।
Nothing Phone (2a)
कई महीनो की बातचीत और लीक्स के बाद कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फोन के संदर्भ में पोस्ट डाला है, हालांकि इसकी रिलीज डेट का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
See the world through fresh eyes.
— Nothing (@nothing) February 1, 2024
Phone (2a) is coming. pic.twitter.com/kPSvFTfGuS
फोन को ‘एरोडैक्टिल’ कोड नाम दिया गया है, जो फ्लैगशिप नथिंग फोन 2 का एक लोअर वर्जन होगा।
नॉथिंग फोन 2a में 6.7 इंच का OLED पैनल होगा जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट होगी, जिसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट से संचालित किया जाएगा, और इसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी का बेस स्टोरेज होगा। ऑप्टिक्स के संबंध में, फोन में एक ड्यूल-कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें एक वाइड लेंस और एक अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हो सकता है।
iQOO Neo 9 Pro
iQOO ने स्पष्ट किया है कि Neo 9 Pro इंडिया में इस महीने के 22 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। अमेज़ॅन पर एक लैंडिंग पेज के अनुसार, आगामी फोन में पिछले साल का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देखने को मिलेगा। साथ ही यूजर्स 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में से कोई भी ऑप्शन के साथ फोन ले सकते है।
Discover the #NeoPhotographer in you with the #iQOONeo9Pro 📸 From breathtaking landscapes to candid portraits, let your creativity soar and make every shot count. Powering on 22nd Feb @amazonIN and https://t.co/7tsZtgDjuv#iQOO #PowerToWin #iQOONeo9Pro pic.twitter.com/IBjTJrzGCM
— iQOO India (@IqooInd) February 3, 2024
Neo 9 Pro में 50MP सोनी IMX920 प्राइमरी कैमरा होगा और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर भी देखने को मिलेगा। इसमें 5,160mAh की बैटरी होगी जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ग्लास बैक की बजाय Neo 9 Pro में एक ड्यूल-टोन लेदर बैक होगी।
Read More: अब थर्मामीटर की कोई जरूरत नहीं, यह स्मार्टफोन आपके Body Temperature को माप सकता है
Honor X9B
यह फोन 15 फरवरी को भारत में लांच होने वाला है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड होगा और इसमें 6.78 इंच का एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलेगा। बात अगर कैमरा की की जाए तो इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा और 5800 mAh की बैटरी।
हॉनर दावा करता है कि X9B में एक ‘unbreakable curved display’ देखने को मिलेगी। मतलब अगर फोन को 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिराया जाए तो भी इसकी डिस्प्ले नहीं टूटेगी।
Xiaomi 14 Ultra
शायद इस महीने ही भारत में Xiaomi अपना नया फ्लैगशिप फोन, Xiaomi 14 Ultra, लाएगा। यह फोन पिछले वर्ष अक्टूबर को चीन में लॉन्च हुआ था। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है और यह Android 14 पर आधारित है।
चीनी संस्करण के हिसाब से इसमें तकरीबन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज हो सकती है, जिसके साथ 4,610mAh बैटरी है जिसे 90W चार्जर के साथ और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ चार्ज किया जा सकेगा।
Xiaomi 14 Ultra में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें का 50MP प्राइमरी सेंसर, एक 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (Leica द्वारा ट्यून किया गया) है। इसकी कीमत लगभग Rs 80,000 हो सकती है।
आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं Join for updates