Big Boss 17 का आगाज हुआ था धूमधाम से, लेकिन अब फिनाले की ओर बढ़ते हुए शो ने कंटेस्टेंट्स को एक नया चुनौतीपूर्ण टास्क दिया है। इस बार का टास्क है “टार्चर टास्क”, जिसमें कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में विभाजित किया गया है। टार्चर टास्क की शुरुआत होते ही, विक्की जैन ने अपनी चालाकी दिखाई। उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों को एकजुट किया और एक साथ काम करने का प्लान बनाया।
Big Boss 17 के फिनाले के पास और कुछ ही दिन शेष हैं और शो में हर दिन नए रोमांचक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अब जो खिलाड़ी इस मुकाबले में बचे हैं, वे खुद को टॉप 5 में बनाए रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन शो में बिग बॉस ने खुद इस बात का ऐलान किया कि अब फिनाले की घड़ी करीब है और इसे और भी रोमांचक बनाने के लिए हर बार की तरह टॉर्चर टास्क रखा गया है।
टॉर्चर टास्क के दौरान, कंटेस्टेंट्स को अनेक चुनौतियों का सामना करना होगा बिग बॉस ने भी सभी कंटेस्टेंट्स को टार्चर टास्क दिया। जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स को दो टीम में डिवाइड कर दिया। Team A में मुनव्वर फारूखी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी को रखा जाता है। वहीं, Team B में अकिंता लोखंडे, उनके पति विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालविय का नाम शामिल है। Team A को पहले टास्क परफॉर्म करना होता है। जहां Team B अपनी सारी भड़ास निकालते हुए नजर आती है। अभिषेक और मन्नारा के चेहरे पर भर-भरकर लाल मिर्च डाली जाती है।
Promo #BiggBoss17 #MunawarFaraqui vs Vicky Jain aur Team B task se se bahar pic.twitter.com/B6bbqlYOdn
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 16, 2024
लेकिन जब बारी Team B की आती है, तो टास्क शुरू होने से पहले ही विक्की जैन घर में मौजूद सारी बाल्टियों को सेट की छत पर डाल देते हैं। मिर्च मसालों के पैकेट्स को छिपा देते हैं। ये सब देख मुनव्वर बाल्टी उतारने की कोशिश करता है और इसी बीच काफी झगड़ा हो जाता है। जिसके बाद बिग बॉस Team B की हरकत पर काफी नाराज नजर आते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि Team A के साथ यह सरासर ना इंसाफी है। जिसके बाद बिग बॉस Team B को सजा देने का हक Team A को दे देते हैं।
Team A आपस में डिस्कस करती हैं हालांकि वह क्या फैसला लेते हैं ये अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि Team B यानी अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालविया इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे। लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं किया गया है।
आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं Join for updates