Site icon GyaanGali

Lava Blaze Curve 5G: 64MP camera, 120Hz AMOLED Display के साथ सिर्फ Rs 17,999 में जल्द लॉन्च होगा ये फोन।

Lava Blaze Curve 5G

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Lava एक इंडियन स्मार्टफोन ब्रांड है, हाल ही में स्माटफोन ब्रांड ने “Lava Blaze Curve 5G” नाम से नया फोन लॉन्च किया है जिसमे हमें 64 MP का मेन कैमरा और 6.67 इंच का 120Hz 3D Curved Amoled डिस्प्ले देखने को मिलता है।

Lava Blaze Curve 5G Processor

इस फोन में हमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की एक 5G प्रोसेसर है। अगर इसके Antutu Score की बात करें तो यह 5,50,000 के आस पास देखने को मिलता है जो की इस Price सेगमेंट में बेस्ट है।

Lava Blaze Curve 5G Specifications

FeatureSpecification
Display6.67-inch 120Hz 3D Curved AMOLED Display with Widevine L1 support
DesignAG Glass Back design
Rear Cameras– 64MP primary (Sony sensor) with EIS support
– 8MP Ultrawide
– 2MP Macro with LED Flash
Front Camera32MP for selfies
AudioStereo speakers with DOLBY ATMOS support
Operating SystemAndroid 13
Software UpdatesRegular updates, including upgrades to Android 14 and 15, and quarterly security updates for 3 years
Battery5000 mAh (typ) Li-Polymer battery
ChargingFast charging with a 33W charger

Read More: Boult Audio K40: 13mm drivers, ENC, 48h बैटरी टाइम के साथ, कीमत 1 हजार से भी कम।


Lava Blaze Curve 5G में 6.67 इंच का 120Hz 3D Curved AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसमें वाइडवाइन L1 सपोर्ट है। इसमें AG ग्लास बैक डिजाइन है।

यह 64MP प्राइमरी रियर कैमरा (सोनी सेंसर) के साथ EIS सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें 8MP Ultrawide और 2MP मैक्रो कैमरा देखने को मिलता है।

इसमें सेल्फी लिए 32MP फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, Blaze Curve 5G में DOLBY ATMOS सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स हैं।

स्मार्टफोन में 5000 mAh ली-पॉलिमर बैटरी है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को support करती है।

सुनील रैना(मैनेजिंग डायरेक्टर) ने कहा की Lava Blaze Curve 5G ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में भारतीय इंजीनियरिंग की ताकत को दिखाया है। इस फोन को भारतीय उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है, हमारा लक्ष्य ब्लेज सीरीज के साथ हमारे ग्राहकों को World Class experience प्रदान करना है।”

Lava Blaze Curve 5G Price and Availability 

लावा ब्लेज कर्व 5जी दो रंग वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा और इसे 11 मार्च से 12:00 बजे से Amazon.in, लावा ई-स्टोर और लावा रिटेल नेटवर्क के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

इसके (8GB + 128GB) वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। और (8GB + 256GB) वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है।

Telegram और whatsapp चैनल को ज्वाइन करें।

Join For Updates

Exit mobile version