Moto G Play 2024: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ, जाने इसकी कीमत

Moto G Play Price


मोटोरोला ने हाल ही में अपना बजट स्मार्टफोन, Moto G Play 2024, पेश किया है। इसमें 6.5 इंच की HD+ LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह डिवाइस 2023 मॉडल से अलग है, क्योंकि इसमें MediaTek Helio G37 SoC की बजाय स्नैपड्रैगन 680 SoC है।

Moto G Play 2024 में 4GB रैम के साथ और अतिरिक्त 4GB वर्चुअल रैम के साथ आता है और यह Android 13 पर आधारित है। इसमें बेहतरीन कैमरा और ढेर सारे फीचर है जैसे फोन में सिंगल 50MP का रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, स्टीरियो स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 15W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है।

Moto g Play (2024) specifications

कंपनी पिछले साल के मुकाबले इस बार मॉडल में काफी अपग्रेड किए हैं इसमें अब Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन की बैक पैनल में 50 MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है फ्रंट 8 MP सेल्फी कैमरा पंच होल में देखने को मिलेगा। इस फोन में हमें 5000 MAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जिसे 15 वोट की फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकेगा।

वही बात अगर डिस्प्ले की करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी, जो की गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आएगी।

Connectivity – 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.1, GPS
Display – 6.5-inch HD+ (1600 x 720 Pixels) MaxVision with 90Hz refresh rate
Brightness – up to 500 nits
Processor – Qualcomm Snapdragon 680 Mobile Platform with Adreno 610 GPU
Storage – 4GB RAM (4GB of virtual RAM), 64GB UFS2.2 storage, expandable memory up to 512GB with microSD
Camera –
Rear:- 50MP rear camera with f/1.8 aperture, LED flash
Front:- 8MP front camera with f/2.0 aperture
Fingerprint – Side-mounted fingerprint scanner
Battery – 5000mAh battery with 15W charging
3.5mm audio jack, Stereo speakers, Dolby Atmos 
Android 13 with My UX
Dust and splash resistant (IP52)
Weight: 185g

Moto G Play Price

नया Moto G Play 2019 को सिर्फ एक ही कलर सफायर ब्लू में लॉन्च किया जाएगा और इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 149.99 डॉलर (लगभग 12500 रुपए )रखी गई।

आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं   Join for updates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *