Patriotic Movies:-आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे 7 ऐसी देशभक्ति फिल्मों की जिनको आप इस वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।
1.Shershaah
यह फिल्म 12 अगस्त 2021 को रिलीज की गई थी की गई थी, जिसका निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया था। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता कप्तान विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके जुड़वां भाई विशाल बत्रा की दोहरी भूमिका निभाई है, जबकि कियारा आडवाणी ने विक्रम की प्रेमिका डिंपल चीमा की भूमिका निभाई है।
पहले यह फिल्म 3 जुलाई 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था और इसे 12 अगस्त 2021 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। यह फिल्म 50 करोड़ की बजट में बनी थी।
2.Samबहादुर
यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को 1 दिसंबर 2023 इस फिल्म को रिलीज किया था और इस फिल्म ने दुनिया भर में 130 कर कमाई की है। विकी कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है।
इस फिल्म में 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को पराजित कर उसके 90,000 से अधिक सैनिकों को समर्पण के लिए मजबूर कर देने वाले महानायक स्वतंत्र भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के शौर्य, पराक्रम, बलिदान और योगदान को दिखाया गया है।
3.Raazi
इस फिल्म को 11 में 2018 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में हमें आलिया भट्ट और विकी कौशल मुख्य भूमिका में देखने को मिलते हैं।
इस फिल्म की कहानी 1971 भारत-पाक युद्ध के दौरान की है। इस फिल्म में सहमत (आलिया भट्ट) नाम की लड़की को भारत की तरफ से जासूसी के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है।
इस फिल्म की कहानी पाकिस्तान पर बेस्ड है, जबकि इसकी पूरी शूटिंग भारत में ही हुई थी। इसके कुछ सीन्स में हमें भारत और पाकिस्तान बॉर्डर के दृश्य भी देखने को मिलते है।
बात अगर फिल्म के बजट की की जाए तो यह फिल्म सिर्फ 35 करोड़ के बजट में बनी थी और जिसने बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ की कमाई की थी और तहलका मचा दिया था। फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक सभी ने दर्शकों की खूब वाह वाह वाही लूटी, साथ ही फिल्म के गानों ने भी दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई और आज भी इसके गानों को पसंद किया जाता है।
4.Fighter
यह फिल्म 25 जनवरी 2019 रिलीज की गई है और इस फिल्म में हमें रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में देखे को मिलते है। यह पहली हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म के अंदर भारतीय वायुसेना के जवानों ने भी काम किया है। फिल्म में 2019 की पुलवामा हमने , बालाकोट हवाई हमले और भारत-पाकिस्तान सीमा की झड़प को दिखाया गया है।
वही बात अगर इस मूवी के बजट की करें तो इसका बजट 250 करोड रुपए है। अब देखना यह ही है, कि यह फिल्म लागत मूल्य काम काम पाती है या नहीं।
5.Main Atal Hoon
19 जनवरी 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म में हमें पंकज त्रिपाठी को हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की भूमिका निभाते देख सकते है। इस फिल्म की कहानी में पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध और पोखरण परमाणु परीक्षण के साथ कुछ चुनौती पूर्ण समय के दौरान भारत का नेतृत्व करने में वाजपेई की भूमिका पर प्रकाश डालती हैं।
6.Swades
हमारे लिस्ट की है यह फिल्म काफी पुरानी है जिसे 17 दिसंबर 2004 को रिलीज किया गया था इस फिल्म की कहानी एक एनआरआई की सच्ची कहानी पर आधारित है जो अपनी मातृभूमि पर लौटता है शाहरुख खान इसमें मोहन भार्गव जो कि एनआरआई है का रोल निभाते हैं उसे समय में यह फिल्म 21 करोड रुपए की बजट में बनी थी और इसने लगभग 34 करोड़ किया था
7.Lakshya
यह फिल्म भी 2004 में लॉन्च की गई थी जिसे फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित किया गया था इस फिल्म में हमें काफी बड़े-बड़े बॉलीवुड एक्टर देखने को मिलते हैं जैसे रितिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, ओमपुरी और बोमन ईरानी। इस फिल्म की कहानी 1999 कारगिल युद्ध के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है जिसमें रितिक रोशन ने लेफ्टिनेंट करण शेरगिल की भूमिका निभाई है।
उम्मीद है आपको आज का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं Join for updates