2024 की शुरुआत हुई ही है कि हमें स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर देखने को मिला है कि वह आपके Body Temperature को माप सकता है।
स्मार्टफोन इंडस्ट्री काफी बड़ी है और हर स्मार्टफोन कंपनी अपने यूजर्स को नए और धांसू फीचर्स देना चाहती है ताकि उसका दबदबा इंडस्ट्री में बना रहे।
जनवरी में गूगल अपने स्मार्टफोन Pixel 8 Pro के लिए अपडेट लेकर आया है, इस अपडेट का हाईलाइट फीचर यह है कि अब यह स्मार्टफोन Body Temperature माप सकता है। जिससे कि यह स्मार्टफोन एक चलते फिरते थर्मामीटर में बदल गया है। जिसे आप 24 घंटा अपने जेब में रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर प्रयोग कर सकते हैं।
2023 में लांच होने के बाद फोन में एक फिजिकल थर्मोमीटर देखने को मिला था, जो कि इसके कैमरा बंद के अंदर था। शुरुआत में यह केवल आसपास की वस्तुओं का तापमान ही माप सकता था, परंतु जनवरी में आए अपडेट के बाद यह अब इंसानी शरीर के तापमान को भी आसानी से माप सकता है।
यह काम कैसे करता है?
Who knew checking your temperature could be this easy? https://t.co/uxb8AoEdRe
— Google Pixel (@GooglePixel_US) January 27, 2024
गूगल ने इस फीचर को काफी ध्यानपूर्वक डिजाइन किया है और इसे मेडिकल ग्रेड फीचर बताया है। फोन यूजर्स थर्मामीटर ऐप के माध्यम से इसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Body Temperature मापने के लिए यूजर्स को बस अपने माथे को फोन स्कैन करना है, खास बात यह है कि फोन को माथे से चिपकने की जरूरत नहीं है infrared सेंसर और कैमरे का LDAF दूर से ही सटीक रीडिंग्स दे सकते हैं।
Google Pixel 8 Pro Jan update
जैसा कि हम सब जानते हैं कि फिटबिट और गूगल अब एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यूजर्स अब अपने तापमान रीडिंग को फिटबिट प्रोफाइल में सेव कर सकते हैं। इससे यह काफी आसान बन जाता है की यूजर्स अब स्वास्थ्य मैट्रिक्स को आसानी से ट्रैक और मॉनिटर कर सकते हैं।
हालांकि यह फीचर काफी रोमांचक है, परंतु यह संभावना है कि यह सभी देशों में उपलब्ध न हो, खासकर जहां चिकित्सा मंजूरी को विभिन्न प्राधिकृतियों द्वारा प्रबंधित किया जाता है।
जबकि और अपेक्षित फीचर जैसे की “Circle to Search,” “Magic Compose,” और “Photomoji” 31 जनवरी को एक सामान्य ओवर-द-एयर अपडेट के माध्यम से प्राप्त होने की उम्मीद है।
आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं Join for updates